Mobile Apps आज की जरूरत बन गए है क्योंकि इनकी सहायता से हमारी जिंदगी बहुत ही आसान हो गई है।
खाने, घूमने, इंटरटेनमेंट, शिक्षा, हेल्थ, ट्रेन टिकट, फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग, शेयर मार्केट, मोबाइल बैंकिंग आदि सभी क्षेत्रों
में बहुत अधिक मात्रा में Apps उपयोग किए जा रहा है।
Mobile Apps क्या है?
Mobile Apps वे सॉफ्टवेयर है जो फोन अथवा टैबलेटो में चलते है इनको Android Studio तथा Apple Studio में बनाया जाता है।
इन्हे बनाने वाले को Apps Developer कहते है। इनकी सहायता से डेली लाइफ में बहुत मदद मिलती है।
Apps के प्रकार
फोन ऐप्स बहुत से प्रकार के होते है। इनका उपयोग आज लगभग सभी क्षेत्रों में किया जाता है।
यहां पर कुछ लोकप्रिय क्षेत्र दिए गए है जहा पर ऐप्स का उपयोग बहुत अधिक किया जाता है।
खाने के क्षेत्र में Android Apps की उपयोगिता
20 साल पहले किसी ने सोचा था की आज खाना न बनाए लेकिन खाना खाने को मिल जाए
वो भी घर में इसी समस्या का समाधान आज के Zomato, Swiggy जैसे Mobile Apps है।
इनकी सहायता से आप लोगो का जो भी खाने का मन हो वो सब आप लोग मात्र 15 मिनट में अपने घर में मंगवा सकते है।
इसी वजह से Android Apps आज के समय खाने के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे है।
Best Stock Market App कौन सा है? Zerodha Kite, Angel One, Upstox
Move On Kaise Kare? प्यार में ब्रेकअप के बाद लाइफ में मूव ऑन कैसे करे?
WhatsApp Kaise Banta Hai | नए फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करे
घूमने के क्षेत्र में फोन ऐप्स की जरूरत
जब आप शिमला, मनाली जैसे स्थानों में घूमने का प्लान बनाते है।
और वहा पर आपको रास्ते नही पता होते तभी Google Map जैसे Mobile Apps का आप लोग खूब उपयोग करते है
ताकि सही लोकेशन में ही पहुंचे।
फोन ऐप्स की सहायता से आप ये भी पता लगा सकते है की एक स्थान दूसरे स्थान से दूर कितना है।
यदि आप कही घूमते घूमते ऐसी जगह आ जाए जहां आपको कुछ पता ही ना हो तो आप इनकी सहायता से आप ये जान सकते है।
आप किस क्षेत्र में है और वहा से आप अपने घर किस रास्ते से जा सकते है।
इंटरटेनमेंट ऐप्स
इंटरटेनमेंट ऐप्स शायद सबसे अधिक उपयोग करने वाले ऐप्स शामिल है। क्योंकि TV का स्थान आज Mobile Apps ने ले लिया है।
ये ऐप्स इतने अधिक लोकप्रिय इस लिए है की पहले आप TV के सामने बैठ कर वो देखते थे। जो TV में आता हो
लेकिन इंटरटेनमेंट ऐप्स में ऐसा कुछ नही है। यहां पर आप वो सब देख सकते है जो आप का मन हो।
YouTube, Netflix, Hotstar, Mobile Apps ने Entertainment के क्षेत्र में अपना दबदबा कायम किया है।
टिकट बुकिंग अब मोबाइल ऐप्स से
आप को अपने दोस्त के घर जाना हो या फिर अपने मामा के यहां जाना हो इसके लिए
आप को Railway Station में जाकर लाइन में खड़े हो कर टिकट बुकिंग कराने की जरूरी नहीं है।
आप को बस IRCTC Raip Connect App को ओपन करना है और पूरे भारत में कही भी जाना हो आप Train Ticket अपने फोन से ही बुक कर सकते है।
यदि आप उनमें से है जिनका बजट थोड़ा सा हाई हैं तो आप लोग हवाई जहाज की टिकट भी अपने फोन से ऐप्स के माध्यम से बुक कर सकते है।
होटल बुकिंग ऐप्स
आप कही बाहर जाने की तैयारी कर रहे है लेकिन आप को ये भी डर सता रहा है की अंजान जगह है बहा पर होटल रूम मिलेंगे की नही।
इसी परेशानी से बचने के लिए आज कल OYO Hotels Booking App का उपयोग किया जा रहा है।
इसकी मदद से आप किसी भी जगह पर कितने दिनों के लिए होटल बुकिंग कर सकते है।
एजुकेशन में मोबाइल ऐप्स की उपयोगिता
पढ़ाई कितनी जरूरी है किसी को भी बताने की जरूरत नही है। लेकिन सोचिए अगर देश में कोरोना जैसी महामारी फैली हो तो
हम लोग शिखा ग्रहण करने के लिए अपने स्कूल तक कैसे जायेगे।
इसी प्रोब्लम को हल करते हुवे मोबाइल ऐप्स बनाए गए जिनसे घर में रह कर ही पढ़ाई की जा सके।
Unacademy: Learn &Crack Exams , PW -JEE/NEET, UPSC,>GATE, SSC, बहुत ही लोकप्रिय Educational Apps है। जिनमे लाखो छात्र पढ़ते है।
शेयर मार्केट में Mobile Apps
शेयर मार्केट के फील्ड में ऐप्स का बहुत ही उपयोग किया जा रहा है।
इनकी मदद से हम लाइव प्राइस का पता लगा सकते है। TradingView सर्वाधिक उपयोग की जाने वाली ऐप्स/वेबसाइट है।
Banking Apps की जरूरत
आज भी कुछ लोग बैंक जातें है और वहां लाइन में खड़े हो कर पैसे ट्रांसफर करवाते है।
जबकि कुछ स्मार्ट लोग वही अपने फोन से ही किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर देते है।
अपना अकाउंट बैलेंस देख लेते है आज कल ऐप्स के माध्यम से इसी लिए बैंक भी लोगो को अपना बैंक ऐप्स डाउनलोड करने को कहते है।
Pingback: WhatsApp Kaise Banta Hai | नए फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करे - Hindi Mein
Pingback: Boys और Girls के लिए Best Smartwatch कौन सी है? Noise, Firebolt - Hindi Mein
Pingback: RSI Indicator In Hindi | Relative Strength Index क्या है? - Hindi Mein
Pingback: Best Blogging Kaise Kare | ब्लॉगिंग कैसे करे 2024