Zig Zag Indicator का प्रयोग हम चार्ट में टेक्निकल एनालिसिस करते समय Share के प्राइस का Trend जानने के लिए करते है ।
इसके माध्यम से हमे ये ज्ञात होता है की कोई भी शेयर बुलिश है या फिर नीचे गिर रहा है।
Zig Zag Indicator को हिंदी में समझे
जैसा की Indicator के नाम से ही समझ में आ रहा है Zig Zag इसी तरह से हमारा शेयर मार्केट भी वर्क करता है।
यानी कभी आप ने ये देखा की निफ्टी अप ट्रेंड में हो और वो नीचे न आए बस सीधे ही ऊपर ही ऊपर जाती जाए
वैसे ही जिग जैग Indicator बड़े टाइम फ्रेम में ट्रेंड सही बताता है छोटे टीम फ्रेम में कभी कभी गड़बड़ हो जाती है।
Zig Zag Indicator कैसे बनता है
देखिए आप लोगो का मोटिव होना चाहिए इसका उपयोग कैसे करे हम, न की इसका फॉर्मूला क्या है कैसे बनता है।
अगर आप को सीखना है तो हम हम को बताएंगे इसका सही से उपयोग करना
लेकिन जिन लोगो को सिर्फ फॉर्मूला हि देखना है तो उनके लिए Google बाबा है सर्च कर सकते है।
Zig Zag Indicator का उपयोग
जैसा की आप लोगो को पता ही है शेयर मार्केट में हर एक सेकंड प्राइस बदलता रहता है और हम लोग उसी में ट्रेड करते है।
तो हमे लॉस न हो इस लिए हमे पहले ट्रेंड को जान लेना चाहिए की ट्रेंड कौन सा चल रहा
अगर बड़े टाइम प्रेम में डाउन ट्रेंड चल रहा तो हमे स्विंग ट्रेड नहीं करना चाहिए।
वैसे ही अगर जिग जैग इंडिकेटर में अप ट्रेंड दिखाई दे तो
स्विंग ट्रेंडर को शॉर्ट पोजिशन बनाने से बचना चाहिए ।
- Instagram Kaise Banta Hai | New Phone में इंस्टाग्राम कैसे चलाते है?
- गांव में कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए? Computer Se Paise Kaise Kamaye 2024
- नींद ना आए तो टेक्नोलॉजी का सहारा ले | Neend Na Aaye To Kya Kare 2024
- Best Stock Market App कौन सा है? Zerodha Kite, Angel One, Upstox
- WhatsApp Kaise Banta Hai | नए फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करे
- CSC Id से क्या – क्या कर सकते है?
- WhatsApp Me About Me Kya Likhe
- India VIX क्या है? Nifty VIX का सही इस्तेमाल कैसे करे?
Zig Zag indicator से Trend कि पहचान करना
जिग जैग इंडिकेटर एक प्रकार से हाई और लो को मिला कर एक लाइन बनाता है।
जैसा की अपना Fibonacci Retracement indicator काम करता है high और low के प्राइस ले कर
यही जो लाइन बनती है इसी से हम प्राइस के Trend की पहचान करते है।
दूसरी तरह से देखे तो इसका उपयोग हम प्राइस के
लो और हाई ज्ञात कर करने के लिए भी कर सकते है।
नोट: देखिए कोई भी Indicator 100% सही नही होता है
ये प्राइस के हिसाब से चलता है
आप केवल Indicator के भरोसे ही ट्रेडिंग नहीं कर सकते है।