RSI Indicator का फुल फॉर्म Relative Strength Index होता है। आज हम जानेंगे RSI Divergence Strategy क्या है तथा इसकी सहायता से Stock Market में पैसा कैसे कमा सकते है
Relative Strength Index यानी RSI Indicator क्या है?
RSI Indicator से Stock Market में होनी वाली हलचल का पता चलता है दूसरे शब्दों में कहें तो Relative Strength Index से मार्केट में मजबूती का सिग्नल मिलता है।
मजबूती ऊपर तथा नीचे किसी भी ओर हो सकती है इसके मेजर नंबर पर कर जाने पर उस स्टॉक में मूव आता ही है।
RSI इंडिकेटर Tradingview चार्ट में कैसे लगाए
Tradingview Chart में RSI लगाने के लिए आपको सबसे पहले Tradingview की Official Website https://in.tradingview.com/ या इसके ऐप्स में जाना होगा।
अब आपको जिस स्टॉक में RSI लगाना हो उसको सिलेक्ट कर ले और आप पाएंगे की आपको प्राइस दिखना चालू हो गया हैं।
Website के ऊपर और App में नीचे आपको Indicators का विकल्प दिखाई दे रहा होगा वहा जाकर आपको Relative Strength Index सर्च करना है।
जो Indicator सबसे ऊपर दिखाई दे रहा हो उसको चुन लेना है।
इस तरह से आपने RSI Indicator को सफलता पूर्वक अपने TradingView Chart में लगा लिया है।
RSI Indicator की बेस्ट सेटिंग
आप लोग जैसे हो RSI Indicator को सिलेक्ट कर लगाते है तो उसमे कुछ डिफॉल्ट सेटिंग्स लगी हुई मिलती है
जिनमे से आपको कुछ को बदलना है और कुछ को छेड़ना नहीं है।
अब आपको RSI Settings में जाना है और वहा पर RSI Length 14 रहेगी और Source में Close ही सिलेक्ट रहने दे।
Timeframe में Intraday Traders 5 मिनट तथा स्विंग ट्रेडर्स 15 मिनट का ही चयन करे।
इसके बाद आपको स्टाइल में जाना है और वहा पर RSI Uper Band में 55 और RSI Lower band में 35 सिलेक्ट कर लेना है।
और सारी सेटिंग्स को डिफॉल्ट में लगा कर सेव कर लेना है।
RSI Indicator Divergence Strategy
यदि आप लोग भी RSI Divergence Strategy में महारत हासिल करना चाहते है तो निम्न बातों का ध्यान रहे।
RSI Indicator Divergence Strategy बनाने के लिए आपको TradingView के चार्ट में जाना है और साथ में वैलूम इंडिकेटर को भी लगाना है।
इसके बाद अपना Technical Analysis करना है और Suport तथा Resistance Level खोज लेना है।
और इनका किसी भी साइड में ब्रेक आउट होता है
तो सबसे पहले देखना है क्या RSI भी 65 से ऊपर या 35 से नीचे गया है।
अगर वो भी साथ में मूव कर रहा है तब आप लोग ट्रेड ले सकते है।
Instagram Kaise Banta Hai | New Phone में इंस्टाग्राम कैसे चलाते है?
WhatsApp Kaise Banta Hai | नए फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करे
आरएसआई इंडिकेटर की एक्यूरेसी
RSI इंडिकेटर की एक्यूरेसी या हम जिसे सक्सेस रेसियो कहते है वो 50% – 60% तक होता है।
जैसा की हम सभी जानते है कोई भी Indicator हो उसकी एक्यूरेसी 100% तो होती नही है।
आपकी इंडिकेटर सक्सेस में पकड़ कितनी है ये आपके लगाने के स्टाइल में डिपेंड करता है।
कई सारे लोग तो जिन Indicator का Success रेसियो 35% है उससे भी वो Stock Market में प्रॉफिट कमा लेते है।
Best Stock Market App कौन सा है? Zerodha Kite, Angel One, Upstox
Boys और Girls के लिए Best Smartwatch कौन सी है? Noise, Firebolt
टॉप आरएसआई इंडिकेटर बुक
यहां पर आपको कुछ बेस्ट RSI इंडिकेटर के किताबो की लिस्ट दी गई है;
- The Encyclopedia of the Indicator RSI (Relative Strength Index) English – Hindi
- RSI : The Complete Guide by Hojn Hayden in Hindi and English
- How To Trade in Stocks by Jesse Livermore
- Breakout Trading Made Easy: Maximize Your Profits with Simple Price Action Strategies
- Advanced RSI Indicator: A Comprehensive Guide to Basic and Advanced Trading Strategies by Sunil
नोट : शेयर मार्केट में कोई भी ट्रेड अपनी सूझ बूझ से ले यहां पर जो भी बाते बताई गई है उनसे आप अपना ज्ञान बढ़ा सकते है।
Pingback: गांव में कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए? Computer Se Paise Kaise Kamaye 2024 - Hindi Mein
Pingback: नींद ना आए तो टेक्नोलॉजी का सहारा ले | Neend Na Aaye To Kya Kare 2024 - Hindi Mein
Pingback: CSC Id से क्या - क्या कर सकते है? - Hindi Mein
Pingback: Option Trading In Hindi | ऑप्शन ट्रेडिंग में PE, CE तथा, ATM, ITM, OTM का मतलब
Pingback: Fibonacci Retracement In Hindi फिबोनाची रीट्रेसमेंट्स का उपयोग - Hindi Mein