Option Trading In Hindi | ऑप्शन ट्रेडिंग में PE, CE तथा, ATM, ITM, OTM का मतलब

Option Trading हिंदी में सीखना चाहते है वो भी बिल्कुल शुरू से तो आप लोग सही स्थान पर आए है

क्योंकि यहां पर Beginners से लेकर Advanced Level तक Option Trading के बारे में सिखाया गया है।

Option Trading in Hindi

ऑप्शन ट्रेडिंग एक तरीका है ट्रेड करने का जैसे आप को मुंबई जाना है तो आप बस से जा सकते है, ट्रेन से जा सकते है,

हवाई जहाज से जा सकते है, अपनी कार से जा सकते है या फिर आप अपनी बाइक से भी जा सकते है।

इसी प्रकार से शेयर को खरीदना बेचना, Future को खरीदना बेचना, Option को खरीदना बेचना ये सभी Trading के तरीके है।

Learn Option Trading In Hindi | ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है?

यदि आप लोगो को What is Option Trading in Hindi में परिभाषा जाननी है तो आप और कही पढ़ ले जाके क्योंकि

यहां पर आपको हम वो बताए और सिखाएंगे जो आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करने में मदद करेगा।

हम ये मान के चल रहे है की आपको थोड़ा बहुत स्टॉक मार्केट के बारे में पता है

और आपके पास डीमैट अकाउंट है तथा आप कुछ कुछ शेयर खरीद और बेच कर रहे है

जिससे ये समझ आता है आप शेयर मार्केट में एक्टिव है और रोजाना मार्केट ट्रैक करते है

जैसे ही आप अपने डीमैट अकाउंट को लॉगिन करते है वहा पर सर्च बार दिख जाता है

वहा पर आप HDFC Bank सर्च करे तो आप देखेंगे सबसे ऊपर HDFC Bank का शेयर दिखाई देगा

और उसके बाद HDFC Bank FUT (फ्यूचर) दिखाई पड़ता है

तथा इसके बाद आपको HDFCBANK JUN 1220 PE, HDFCBANK JUN 1240 PE, HDFCBANK JUN 1240 CE, HDFCBANK JUN 1220 CE दिखाई देगा यहीं Option है।

Option Trading Searching

RSI Indicator In Hindi | Relative Strength Index क्या है?

India VIX क्या है? Nifty VIX का सही इस्तेमाल कैसे करे?

Option को कैसे लिखते है?

अभी तक आप लोगो ने सीखा की Option को कैसे खोजते है

अब आप लोग जानेंगे की उसने जो लिखा होता है उसको कैसे पढ़ते है और उसका क्या मतलब होता है।

इनमे से आप HDFCBANK JUN 1220 PE, HDFCBANK JUN 1220 CE को अपने वॉच लिस्ट में ऐड कर ले

नीचे आप लोग Option में लिखे शब्दों का मतलब देखे

HDFCBANKशेयर का नाम
JUNएक्सपायरी
1220स्ट्राइक प्राइस
PE/CEनीचे जाए/ ऊपर जायेगा
Option को पढ़ना सीखे

ATM, ITM, OTM का मतलब ऑप्शन ट्रेडिंग में

मान लीजिए HDFC Bank का Current Share Price 1200₹ है ।

तो इसमें 1200₹ के स्ट्राइक प्राइस को ATM कहेंगे। जिसको इस प्रकार से लिखते है। HDFCBANK JUN 1200 CE .

1220₹ के स्ट्राइक प्राइस को OTM कहेंगे जिसे इस प्रकार से लिखते है। HDFCBANK JUN 1220 CE.

1180₹ के स्ट्राइक प्राइस को ITM कहेंगे जिसको इस प्रकार से लिखते है। HDFCBANK JUN 1180 CE.

  • ATM का मतलब ऐट द मनी ( जो Current Share Price हो या उसके थोड़ा सा आस पास)
  • ITM का मतलब इन द मनी ( किसी भी शेयर का वो प्राइस जो आ चुका हो)
  • OTM का मतलब आउट ऑफ द मनी ( जो प्राइस आने वाला हो)

PE तथा CE का मतलब

PE का मतलब पुट होता है इसको जब खरीदते है तब आपको लगे Option Trading में हमे लॉन्ग जाना चाहिए ।

CE का मतलब कॉल होता है Option Trading में CE को तब खरीदते है जब आपको लगे हमे किसी भी स्टॉक में शॉर्ट जाना चाहिए।

Option Trading में Buy करे या Sell

Option Trading में आपको Buy करना चाहिए या फिर Sell ये आपके Trading Account में फंड्स कितना है उसमे डिपेंड्स करता है।

क्योंकि किसी भी Option को खरीदने के लिए बहुत ही कम रुपए देने होते है।

वही जिस ऑप्शन को खरीदने में 5000 रुपए लगते है अगर आप उसे बेचोगे तो आपको 1 लाख रुपए से भी अधिक का प्रीमियम देना पड़ सकता है।

Option Buyers काम रुपए लगा कर बहुत अधिक लाभ कमा सकता है लेकिन रिश्क भी बहुत होता है।

वही Option Sellers को बहुत अधिक रुपए लगाना पड़ता है तब जा कर थोड़ा सा लाभ कमाते है

लेकिन Option Sellers 98% Trade Profit में ही काटते है और ये लाभ लगातार होता है इनका रिश्क भी काम होता है

अगर आप लोग अब ऐसा सोचने लगे है की Option खरीद के पैसे तो कमाए ही नही जा सकते तो आप गलत है क्योंकि

यदि सही Technical Analysis किया जाए और अच्छे ततीके से अपनी हानि को मैनेज किया जाए

तो आप अच्छा खासा पैसा Option Buyers बन के भी कमा सक ते है।

Option Trading Risk Management

अगर आप Option Trade कर रहे है तो आपको Risk को Manage कर के Trading करना है।

यदि आपके पास 10 लाख रूपये है तो आपको सारे रूपयो के Option नही खरीद लेने है

आपको सिर्फ 1 लाख रूपये के ही Option खरीदने है बाकी के बचे 9 लाख आपने अकाउंट में पड़े रहने दे।

क्योंकि इससे आपको अधिक घाटा नही होगा और आप लगा तार सेम क्वांटिटी से ट्रेड कर पाओगे।

Best Indicator For Option Trading | ऑप्शन ट्रेडिंग में ये इंडिकेटर लगाए

ऑप्शन ट्रेडिंग में आप अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सके इसके लिए अगर आप Best Indicator की खीज बीन कर रहे है तो आप सही जगह पधार चुके है

Option Trading Besr Indicator EMA 7, EMA 11, EMA 21, EMA 50, EMA 100, EMA 200, Pivot Points Standard, Relative Strength Index, Bollinger Bands, Auto Fib Retracement है।

Option Trading Best Indicator

बेस्ट ऑप्शनल ट्रेडिंग ऐप्स

Option Trading के लिए बेहतरीन ऐप्स Zerodha Kite, Angel One, Upstox है।

Best Stock Market App कौन सा है? Zerodha Kite, Angel One, Upstox

ये ऐप्स बेहतर क्यों है जानने के लिए हमारा ऊपर दिया गया पोस्ट पढ़े।

Leave a Reply