Move On Kaise Kare? प्यार में ब्रेकअप के बाद लाइफ में मूव ऑन कैसे करे?

ब्रेकअप के बाद Move On करना एक बहुत ही कठिन काम है क्योंकि इसमें आप के टाइम के साथ – साथ Emotion पर भी क्षति पहुंचती है।

लेकिन फिर भी हमे सब कुछ भूल कर जिंदगी में कैसे आगे बढ़ना चाहिए इसी के बारे में यहां पर विस्तार से बात की गई है।

ब्रेकअप के बाद Move On कैसे करें?

क्या आप का भी प्यार में अभी Breakup हुवा है और आप भी Move On नही कर पा रहे है।

इससे बाहर निकलने के लिए पहले आप को ये समझना होगा की क्या सच में हमे इतना परेशान होनी की जरूरत है।

Move On karane ke tarike

उस इंसान के पीछे जिसको हमारी 1% की कद्र नहीं अगर वो इंसान आप से सच्चा प्यार करता

आपकी फिक्र होती तो आपको इस हाल में तड़पने के लिए छोड़ कर जाता।

तो क्या ये नही कह सकते है की उसको आप से कभी प्यार था ही नही

उस लड़के या लड़की को, आपसे कुछ चाहिए था जो उसको मिल गया। और उसके बाद आपको छोड़ दिया।

लेकिन ये सब कुछ जानते हुवे भी हम लोग ब्रेकअप के बाद Move On क्यों नहीं कर पाते है

एक बहुत ही बड़ा सवाल है जिसके बारे में हम लोग मिल कर बात करते है।

Move On करने में क्यों होती है परेशानी

देखिए ये ठीक उसी प्रकार का है जैसे आपका कोई दोस्त है और वो आपकी सारी बाते मानता है

लेकिन एक दिन उसने आपकी एक बात नही मानी तो अब आप उससे नाराज हो जायेगा।

उसने जो आपके लिए पहले 100 चीचे अच्छी की आप वो भी भूल जाओगे

इससे हम ये सीख सकते है की जो चीज हमे नही मिलती है हमारा दिमाग उसी के पीछे पागल रहता है।

इसी वजह से मूव ऑन करने में प्रोब्लम होती है ।

Best Stock Market App कौन सा है? Zerodha Kite, Angel One, Upstox

Online Business Kaise Kare : Best 07 घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल बिजनेस के तरीके

मूव ऑन करके जिंदगी में आगे बढ़े

यदि आप किसी इंसान को पहले पसंद थे और अब नही है तो ये स्वभाविक सी बात है

क्योंकि बदलना प्रकृति का नियम है। अब अगर सामने वाले इंसान से आपसे ब्रेकअप कर लिया है तो आप भी एक्सेप्ट करे

हमे भी पता है ये बहुत ही मुश्किल काम है किसी को अपने दिल से निकालना लेकिन आप इसको इस तरह से भी सोच सकते है

की जब वो आपके बिना खुश है उसको आपकी जरूरत नहीं तो आप भी तो उसके बगैर खुश रह सकते है।

मेरे भाइयों और बहनों किसी के लिए इतना न परेशान हो की आपकी जिंदगी के मायने ही खत्म हो जाए

और आप उसके पीछे इतना पागल हो जाए की आप कुछ भी करने को तैयार हो जाए ऐसा नही करना है।

आप किसी को एक हद तक ही माना सकते है अगर आपके बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड का मन नहीं है

आपसे बात करने का आपके साथ रहने का तो वो इंसान आपके साथ नही रहेगा आप कुछ भी करले

इस सच्चाई को देखे और Move On करने जिंदगी में आगे बढ़े।

क्योंकि जिसे आपके साथ रहना है वो कुछ भी कर के आपके साथ रह लेगा।

WhatsApp Kaise Banta Hai | नए फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करे

शुरुवात में ही सब तय करे जिससे मूव ऑन में ना हो दिक्कत

जब एक लड़का और लड़की दोनो रिलेशन में जा रहे होते है तो सभी बाते पहले से ही तय कर के चले

की हम दोनो अच्छे दोस्त है आपस में अधिक उम्मीद नहीं रखना है

अगर ऐसा कुछ लगे तो वही बताना ताकि आगे चल कर दिक्कत न हो।

रिलेशन में रहते हुवे अगर दोनो लोगो को लगे की अब हम लोग साथ साथ आगे लाइफ लॉन्ग रह सकते है

तो ही कमिटमेंट करे और फिर दोनो लोग उस रिश्ते को निभाने में कोई भी कसर न छोड़े।

इसके बाद भी अगर कभी ब्रेकअप हो जाता है तो ये एक लाइफ का हिस्सा है

इसे स्वीकार कर के जो भी इंसान आज आपके साथ है कल नहीं रहेगा इसी तरह से ही सभी को जीवन यापन करना होता है।

नींद ना आए तो टेक्नोलॉजी का सहारा ले | Neend Na Aaye To Kya Kare 2024

गांव में कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए? Computer Se Paise Kaise Kamaye 2024

RSI Indicator In Hindi | Relative Strength Index क्या है?

गलत लगता है पर जो होता है अच्छे के लिए होता है

ये कहावत तो आपने बचपन से ही सुनी होगी की जो होता है अच्छे के लिए ही होता है

ये अभी समझ में नहीं आता जब हाल ही में ब्रेकअप हुआ होता है ये आपको बाद में समझ आएगा।

इसको इस प्रकार से समझे पूरी दुनिया में 8 बिलियन लोग रहते है

जिसमे से आधी फीमेल है आपको उनमें से कोई तो मिल ही जायेगी फिर इतना परेशान नही होना है।

हो सकता है जिसके लिए हम सालो से रो रहे है वो हमारे लिए सही थी ही नहीं

और आगे जिंदगी में उससे लाख गुना अच्छा इंसान हमारा इंतजार कर रहा हो।

Move On Quotes In hindi

जो सख्श इतनी चाहत के बाद हमारा न हुआ

वो इंसान अपनी जिंदगी में भला किसका हो सकता है।

जो हुआ सो हुआ

मगर अब ऐसा दोबारा न होगा।

महबूब की यादें कैसी भी हो तकलीख ही देती है

इसी लिए भुला ही दिया हमने महबूब को।

एक जमाना था जब मरते थे तेरे लिए

अब तुझ जैसी हजार मरती है मेरे लिए।

तूने तौबा किया जिसके लिए मुझसे

उसने भी तौबा कर लिया तुझसे किसी और के लिए।

This Post Has 3 Comments

Leave a Reply