India VIX जिसे वोलेटिलिटी इंडेक्स कहते है इसकी सहायता से भारतीय Share Market में होनी वाली अस्थिरता का पता चलता है।
What is India VIX in Hindi
India VIX भारत का ऐसा इंडिकेटर है जिससे शेयर बाजार में भावी दिनो में आने वाली अधिक तेजी या अधिक मंदी का पहले से ही इशारा दे देता है।
US देश में भी VIX है जिसकी मदद से वहां की मार्केट की अस्थिरता का पता चलता है।
लेकिन इसका नाम US देश में केवल VIX है वही इंडिया में इसे India VIX कहते है
जबकि इन दोनो का कार्य और बनाने का फार्मूला एक ही है।
India VIX और Nifty 50 का सम्बन्ध
सामान्यता दिखने और सुनने में ऐसा लगता है की विक्स ऊपर जाएगा तो मार्केट भी ऊपर जाएगी
और ये नीचे जाए गा मार्केट भी नीचे जायेगी (मार्केट का मतलब Nifty 50 है।)
लेकिन ये गलत धारणा बनी हुई है विक्स देखने की सही तरीके से अगर VIX देखना सीखने चाहते है।
तो पहले आप लोग नीचे दी गई तस्वीर देखो।
जैसा की आप लोग ने ऊपर दी गई फोटो में देखा जब शेयर मार्केट ऊपर जाएगा तब India VIX नीचे आयेगा।
और जब स्टॉक मार्केट नीचे गिरेगा तब VIX में हरी कंडलो का सैलाब उमड़ेगा यानी VIX बहुत तेजी के साथ ऊपर जाएगा।
- Best Blogging Kaise Kare | ब्लॉगिंग कैसे करे 2024
- Best Stock Market App कौन सा है? Zerodha Kite, Angel One, Upstox
- Boys और Girls के लिए Best Smartwatch कौन सी है? Noise, Firebolt
- CSC Id से क्या – क्या कर सकते है?
- Fibonacci Retracement In Hindi फिबोनाची रीट्रेसमेंट्स का उपयोग
VIX और Option का संबंध
वोलेटिलिटी इंडेक्स का सीधा संबंध ऑप्शन से होता है क्योंकि ऑप्शन गामा, थीटा, समय और वेगा से मिल कर बना होता है।
वेगा जो है VIX से आधारित है इसलिए जब अचानक से विक्स बड़ने लग जाता है तो
जो OTM ऑप्शन होते है उनकी कीमत बहुत अधिक बड़ जाती है
फिर चाहे वो एक्सपायरी का ही दिन क्यू ना हो
अब इससे घाटा ये होता है जैसे ही VIX सामान्य होने लगेगा तो यही ऑप्शन बहुत ही सस्ता हो जाएगा
अगर आप लोगो ने बढ़ते VIX में ऑप्शन खरीद कर ट्रेड ले ली
तो मार्केट जब आप की दिशा में ही जाएगा तभी आपका ही घटा होगा।
क्योंकि वहा VIX की कीमत कम हो चुकी होती है इसी लिए जो सफल निवेशक होते है
वो लोग जब VIX में अस्थिरता होती है तब ऑप्शन को खरीदते नही है उनको बेच कर पैसा कमाते है।
VIX को देख कर स्टॉक को खरीदे
अगर आप लोग India VIX को देख कर Share खरीदने के बारे में सोच रहे है तो उससे पहले आप कुछ जरूरी बाते जान ले।
मान लीजिए कोई महामारी फैल गई या बजट की घोषणा होने वाली है
या किसी बड़ी कम्पनी का रिजल्ट आने वाला है
ये कुछ खास इवेंट साल में 1 या 2 बार ही आते है लेकिन इन इवेंट्स के दौरान VIX में बहुत अधिक हलचल होती है।
लेकिन इसमें यह नहीं तय होता की कोई भी शेयर ऊपर जाएगा या नीचे
इसी वजह से केवल जो एक्सपीरियंस ट्रेडर है वही ट्रेड करे वो भी कम रिस्क ले कर।
- Instagram Kaise Banta Hai | New Phone में इंस्टाग्राम कैसे चलाते है?
- गांव में कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए? Computer Se Paise Kaise Kamaye 2024
- नींद ना आए तो टेक्नोलॉजी का सहारा ले | Neend Na Aaye To Kya Kare 2024
- Best Stock Market App कौन सा है? Zerodha Kite, Angel One, Upstox
- WhatsApp Kaise Banta Hai | नए फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करे
TradingView Chart में VIX कैसे लगाए
सबसे पहले अपने फोन में आप TradingView App या कंप्यूटर में TradingView की Official Website ओपन करे
इसके बाद ऊपर सर्च बार में India VIX टाइप कर के सर्च करे जो सबसे ऊपर दिखे उसे Select कर ले
इस तरीके से आप TradingView Chart में ViX Indicator लगा सकते है।
निष्कर्ष
India VIX से हमे भारत की शेयर मार्केट की अस्थिरता का पता चलता है।
जब VIX ऊपर जाता है तब निफ्टी घटती है ।
और जब VIX नीचे जाता है तब निफ्टी बड़ती है।
मार्केट में अस्थिरता के दौरान हमे ट्रेड करने से बचना चाहिए।