Fibonacci Retracement In Hindi फिबोनाची रीट्रेसमेंट्स का उपयोग

Fibonacci Retracement का उपयोग शेयर मार्केट में टेक्निकल एनालिसिस करते समय किस प्रकार से करते है तथा Fibonacci Golden Levels के बारे में हम आज विस्तार से जानेंगे।

Fibonacci Retracement क्या है?

Fibonacci Retracement दो शब्द से मिल कर बना है पहला Fibonacci और दूसरा Retracement हम लोग दोनो ही शब्दों काम मतलब बारीकी से समझेंगे।

Fibonacci Retracement in hindi

Retracement क्या है?

रीट्रेसमेंट्स पुलबैक को कहते है पुल बैक मतलब मान लो किसी स्टॉक में डाउन ट्रेंड चल रहा है।

शेयर बेयरिश है तो अब ये सीधे तो गिरता नही जाएगा की 50% धड़ाम से गिर जाए

इस शेयर का प्राइस पहले थोड़ा ऊपर आए गा फिर नीचे जाएगा मतलब जो थोड़ा सा ऊपर आए गा न इसी को हम पुल बैक या रिट्रेसमेंट्स कहते है।

Fibonacci In Hindi

फिबोनाची ने ही Fibonacci Numbers की खोज की थी फिबोनाची एक महान गणितज्ञ थे

उन्होंने बताया Fibonacci गोल्डन रेसियो 1.61 हमारे लिए कैसे काम करता है।

Fibonacci Numbers सभी जगह काम करते है जैसे फूलो में, पत्तियों में, तितिलिको में इस प्रकार से ये शेयर बाजार में भी वर्क करता है।

RSI Indicator In Hindi | Relative Strength Index क्या है?

Option Trading In Hindi | ऑप्शन ट्रेडिंग में PE, CE तथा, ATM, ITM, OTM का मतलब

Fibonacci Retracement का शेयर बाजार में उपयोग

मान लो कोई स्टॉक अपट्रेंड में है वो काफी ऊपर जा चुका है अब जैसे ही लाल कैंडल बनी डेली टाइम फ्रेम में यानी गिराना स्टार्ट करता है ।

तो हमे जल्द बाजी में शॉर्ट पोजिशन नहीं बनानी है क्योंकि हम Fibonacci Retracement टूल के माध्यम से ये जान सकते है की ये स्टॉक अभी कहा से पुल बैक ले सकता है।

Fibonacci Retracement Indicator लगाना सीखे

Fibonacci Retracement Indicator लगाने के लिए हमे Trdingview में जाना है और Fibonacci सर्च करना है।

Fibonacci Retracement

सबसे ऊपर जो Indicator दिखाई से उसे सेलेक्ट कर लेना है।

फिबोनाची रीट्रेसमेंट्स टूल ड्रा

इसे लगाने के लिए हमे दो प्वाइंट देखने पड़ते है एक हाई और एक लिए ये आप पे डिपेंड करता है।

आप बॉडी से बॉडी यूज करते है या विक से विक यूज करते है।

जैसे ही आप इसे एक प्वाइंट्स से दूसरे प्वाइंट्स तक ले जाओगे ये टूल कुछ लाइन ड्रा कर दे गा यही सपोर्ट और रेजिस्टेंस की तरह काम करती है।

Fibonacci Retracement और Fibonacci Numbers

It स्टॉक जो होते है वो  .382 नम्बर से ही Support ले लेते है लेकिन अधिकतर शेयर 50% यानी .5 नम्बर से support लेते है।

और जो लास्ट लेवल बचता है यानी जिसे हम Golden Retio बोलते है वो 0.618 नंबर या 60% से सपोर्ट लेता है।

अगर ये लेवल  (Levels) तोड़ता है तो हम कहते है की स्टॉक ने अपना ट्रेड चेंज कर दिया है और हम लोग इसको देख कर शॉर्ट पोजिशन मार्केट में बना सकते है।

This Post Has One Comment

Leave a Reply