आप अपने गांव के घर ने रह कर ही कंप्यूटर से पैसे कमाने के बिजनेस करना चाहते है लेकिन आपको पता नही है कैसे और क्या करे।
अब आपको अधिक सोचने की जरूरत नही है क्योंकि हम आपकी इसी समस्या का समाधान करने किए ये पोस्ट लाए है।
यहां पर सरल तरीके से बताया गया है की आप लोग गांव में रह कर ही सिर्फ अपने कंप्यूटर के मदद से ही पैसे कमा सकते है।
फोटो बना कर कंप्यूटर से पैसे कमाए
आज कल सभी जगह पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्कता होती है चाहे आप कॉलेज में दाखिला ले, पासपोर्ट के लिए ही अप्लाई कर रहे हो।
ऐसे ही तमाम जगहों में फोटोज लगती है इसी प्रोब्लम को हल करने के लिए आप एक दुकान रख ले उसमे आपको कंप्यूटर और प्रिंटर की जरूरत होगी।
बस आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते है वो भी अपने कंप्यूटर की मदद से बस फोटो बना कर।
नौकरी के फार्म भर कर पैसे कमाए
आप अपने गांव के घर में ही बैठ कर पैसे कमा सकते है उसके लिए आपको जरूरत है
एक कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन की यदि आपके क्षेत्र में ब्रॉडबैंड उपलब्ध नहीं है।
तो आप लोग अपने फोन का Hotspot खोल कर कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ सकते है।
जो लोग परीक्षा भारतीयों की तैयारी कर रहे है उनको फॉर्म को ऑनलाइन ही भरवाना पड़ता है।
हर हफ्ते कोई न कोई नौकरी निकलती ही रहती है अब जिनको नौकरी के फार्म भरवाने है
वो आपके पास आयेगे और एक फॉर्म के आप 50 से 100 रुपए तक चार्ज कर सकते है।
RSI Indicator In Hindi | Relative Strength Index क्या है?
Instagram Kaise Banta Hai | New Phone में इंस्टाग्राम कैसे चलाते है?
WhatsApp Kaise Banta Hai | नए फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करे
Online Business Kaise Kare : Best 07 घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल बिजनेस के तरीके
मिनी बैंक लेकर पैसे कमाए
आपके क्षेत्र में जो भी बैंक हो वहा जा कर आप मिनी शाखा के लिए संपर्क कर सकते है ।
मिनी बैंक लेने के बाद अपने गांव के घर में ही आपका Business चालू क्योंकि मिनी बैंक लेने के बाद
आप उस बैंक का खाता खोल सकते है जिसमे आपको कमीशन मिलता है। साथ ही किसी भी बैंक के खातेधारक का रुपए निकाल सकते है।
खातेधारक का उसके बैंक अकाउंट में आधार लिंक होना चाहिए ।
बैंक अकाउंट में रुपए डालने और निकलने में आपको कुछ रूपए का कमीशन मिलता है।
इस तरीके से आप लोग मिनी बैंक ले कर कंप्यूटर से पैसे कमा सकते है।
मोबाइल में सॉफ्टवेयर डाल कर पैसे कमाए
हम सभी जानते है आज कल नए मोबाइल का मार्केट कितना बड़ा है
उसके साथ ही पुराने मोबाइलों में बहुत सी खराबिया भी आ रही है।
जिसमे मुख्य प्रोब्लम उनके सॉफ्टवेयर में आती है इसी समस्या को हल करने के लिए
आप कंप्यूटर से सॉफ्टवेयर डालने का काम अपने गांव में स्टार्ट कर सकते है।
फोन में सॉफ्टवेयर डालने के लिए मार्केट में एवरेज 200 से 500 रुपए लिए जाते है जबकि खर्चा अधिक नहीं आता है।
अगर आप लोग ये काम करते है तो सिर्फ कंप्यूटर का ही उपयोग कर के मोटा पैसा कमा सकते है।
Best Blogging Kaise Kare | ब्लॉगिंग कैसे करे 2024
Boys और Girls के लिए Best Smartwatch कौन सी है? Noise, Firebolt
शादी के कार्ड छाप कर पैसे कमाए
गांव देहात हो या बड़े शहर शादियां तो हर जगह खूब होती है और लोगो को इनवाइट करने के लिए कार्ड की आवश्कता होती है।
आप लोग अपने घर पर ही शादी के कार्ड छापने का काम शुरू कर सकते है इसमें आपको एक कंप्यूटर और कार्ड छापने वाली मशीन की जरूरत पड़ेगी।
कार्ड छापने के लिए दुकानदार प्रति कार्ड के हिसाब से रुपए लेता है और ये चार्ज 5 रूपए से लेकर 100 रुपए तक प्रति कार्ड तक जाता है।
इस प्रकार से आप लोग शादी के कार्ड छाप कर के घर में अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
Pingback: CSC Id से क्या - क्या कर सकते है? - Hindi Mein
Pingback: India VIX क्या है? Nifty VIX का सही इस्तेमाल कैसे करे? - Hindi Mein
Pingback: Move On Kaise Kare? प्यार में ब्रेकअप के बाद लाइफ में मूव ऑन कैसे करे? - Hindi Mein