भारत में बहुत से Stock Market Brokers है। लेकिन उनमें कौन सा बेहतरीन Stock Market App/Website अवेलेबल कराता है। जिससे लोगो को ट्रेड करने में आसानी होती है। इसके बारे में आज हम विस्तार से बात करेंगे।
Stock Market App क्या है?
जैसा की है सभी लोग जानते है जब Stock Market की शुरुवात हुई तो शेयर खरीदने और बेचने के लिए Stock Broker को फोन करना पड़ता था। जिससे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग में तो ठीक था लेकिन Intraday Trading के लिए नही था।
तो इसी समस्या को हल करते हुवे Stock Market App का निर्माण किया गया जिनके माध्यम से तुरंत ही किसी शेयर के लाइव प्राइस देखे जा सकते है साथ ही उसे खरीदा या बेचा जा सकता है।
Zerodha Kite India’s Top Stock Market App
Nikhil Kamath (Co-Founder) और Nithin Kamath (CEO) ने मिल कर सन 2010 में Zerodha की स्थापना की इनके Stock Market App Kite के मदद से आप लोग ट्रेड कर सकते है।
Kite App का Interface बहुत ही साफ और सुथरा है इस App में केवल काम के ही फीचर दिए गए है इसी वजह से 1 करोड़ से अधिक लोग इसका उपयोग करते है Zerodha Kite App भारत में होनी वाली टोटल ट्रेड का 15% भाग कैप्चर किए है।
Zerodha Kite App में Account कैसे खोले?
Zerodha Kite App में। Account खोलने के लिए आप को सबसे पहले दी गई लिंक https://zerodha.com/ में जाना होगा जो की इनकी Official Website में आपको ले जायेगी।
इसके बाद Signup now पे क्लिक करना है और अपना मोबाइल नम्बर डाल देना है फिर आपका नाम , पता, और जो भी चीजे पूछे डालते जाना है और आपका अकाउंट 48 घंटे के अंदर वेरीफाई कर दिया जायेगा। फिर आप लोग इनका App Install कर के ट्रेडिंग कर सकते है।
Zerodha के सभी ऐप्स लिस्ट
Stock Market App Zerodha के सभी फीचर
- लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग में brokerage एक भी रुपए नही लगता है।
- Intraday Trading में 20 रुपए एक ऑर्डर के लिए जाते है।
- इसके माध्यम से आप IPO में भी Bid कर सकते है।
- इनके ऐप्स में आपको चार्ट देखने की भी सुविधा मिल जाती है।
- Kite App से आप तुरंत रूपये विड्रा कर सकते है। जो की आप के बैंक अकाउंट में 5 मिनट के अंदर ही आ जाते हैं।
Angel One Stock Market App
Dinesh Thakkar Angel One App के Chairman and Managing Director है। इसकी स्थापना सन 1996 में की गई थी ये पहले रिटेल ब्रोकर फार्म थी और अब इसे डिस्काउंट ब्रोकर में तब्दील कर दिया गया है। इस ऐप्स को प्लेस्टोर से 5 करोड़ से अधिक लोगो ने अपने फोन में Download किया है ।
Angel One App 51MB का है जिसको 10 लाख लोगो ने रिव्यू किया है और 4.3 Star की Rating भी मिली है।
WhatsApp Kaise Banta Hai | नए फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करे
Online Business Kaise Kare : Best 07 घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल बिजनेस के तरीके
Angel One App में Account कैसे खोले?
Account खोलने के लिए इनकी वेबसाइट https://www.angelone.in/ में जाए और अपना फोन नम्बर दर्ज करे साथ ही सभी जरूरी जानकारी भी भरे और बिना किसी फीस के अकाउंट 2 दिन के भीतर एक्टिव करे।
Angel के सभी ऐप्स लिस्ट
Angel App के फीचर
- इस ऐप्स के माध्यम से आप US Stock Market में भी इन्वेस्ट कर सकते है।
- इसमें भी Equity Delivery ट्रेड में एक भी रुपए नही लगते है।
- Angel One App में 1 Intraday Trade ऑर्डर के 20 रुपए मिलते है।
- इनके ऐप्स में Stock Market Tips यानी कौन सा शेयर कब खरीदा और कब बेचना है वो भी दिखाया जाता है।
- Angel One App में आपको लॉन्गटर्म ट्रेडिंग में भी मार्जिन दिया जाता है।
- इस ऐप्स से पैसे विड्रा करने में 24 घंटे का समय लगता है।
India’s Top 10 Stock Market App
- Zerodha Kite
- Angel One
- Upstox
- Groww Stocks
- 5Paisa Share Market Trading
- Motolal Oswal Share Market App
- Sharekhan Demat App
- HDFC SKY
- Kotak Neo
- ICICI Direct
Pingback: Move On Kaise Kare? प्यार में ब्रेकअप के बाद लाइफ में मूव ऑन कैसे करे? - Hindi Mein
Pingback: कुछ उपयोगी Mobile Apps जो आपकी डेली लाइफ में अहम भूमिका निभाते है। - Hindi Mein
Pingback: Online Business Kaise Kare : Best 7 घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल बिजनेस
Pingback: WhatsApp Kaise Banta Hai | नए फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करे - Hindi Mein
Pingback: Fibonacci Retracement In Hindi फिबोनाची रीट्रेसमेंट्स का उपयोग - Hindi Mein