Online Business Kaise Kare : Best 07 घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल बिजनेस के तरीके

आज के समय में Online Business तो सभी करना चाहते है। लेकिन बहुत से लोगो को ये पता ही नही होता की घर में बैठे अपने फोन से ऑनलाइन बिजनेस कैसे करे यहां पर आपको इसी के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Online Business कर के रुपए कमाए

Flipkart Seller Online Business

Flipkart का नाम आज किसने नही सुना है हम सभी लोग अपना जरूरत का सामान Flipkart से ही तो घर में या ऑफिस में बैठ ऑनलाइन करते है।

आप भी Flipkart में अपना सामान बेच सकते है और जो लोग ऐसा करते है उनको ही हम Flipkart Seller कहते है।

सबसे पहले आपको कोई प्रोडक्ट खोजना पड़ेगा अगर आपके पास अपना कोई भी प्रोडक्ट नही है तो मार्केट के नीड के हिसाब से अपना प्रोडक्ट खोज ले लोकल मार्केट में ही और इसे ही Online Flipkart में बेचे।

Flipkart Seller कैसे बने

Flipkart Seller बनने का सारा प्रोसेस नीचे दिया गया है।

सबसे पहले आपको गूगल में जाना है और वहा पर सर्च करे Create Flipkart Seller Account और जो भी पहली वेबसाइट आए उसमे चले जाए।

इसके बाद वहां Start Selling में क्लिक कर के अपना अकाउंट बना ले जिसमे आपको अपना नाम, पता, बैंक खाता नंबर, पिन कोड, जीएसटी नंबर अगर मांगे तो देना है।

आपका जो प्रोडक्ट है उसका नाम, फोटो अपलोड करे और आपके पास ऑर्डर आने शुरू। खरीदने वाले के पास शिपमेंट पहुंच जाने के एक सप्ताह बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे आ जाते है।

Move On Kaise Kare? प्यार में ब्रेकअप के बाद लाइफ में मूव ऑन कैसे करे?

Best Stock Market App कौन सा है? Zerodha Kite, Angel One, Upstox

Amazon Seller Online Business

Amazon Seller Online Business भी बिलकुल फ्लिपकार्ट के तरह किया जाता है जिसका प्रोसेस हम ऊपर पहले ही बता चुके है। बस दोनो में फर्क इतना है कि Amazon Seller दुनिया भर में अपना प्रोडक्ट बेच सकते है वही फ्लिपकार्ट सेलर केवल भारत में ही बेच सकते है।

Reselling Online Business

यदि आप लोग अधिक झंझट में नही पड़ना चाहते है तो Online Reselling Business कर सकते है वो भी अपने घर में बैठ कर सिर्फ फोन का उपयोग करके इसमें आपकी कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट किसी भी अन्य उपकरण का उपयोग नही करना है।

आज के टाइम में बहुत सी कंपनियों के नए नए प्रोडक्ट है जिन्हे बेचवाने में आपको मोटा कमीशन मिलता है। Reselling का Business घर की महिलाएं भी कर सकती है बस उनको अपने दोस्तो को अपनी लिंक के माध्यम से वही प्रोडक्ट खरीदवा देना है जो वो लेना चाहती है।

उनके दोस्त को वो प्रोडक्ट उसी रेट में प्राप्त होगा और साथ ही आपको भी कमीशन मिल जाएगा तो हुई न दोनो लोगो की जीत। Meesho और GlowRoad लोकप्रिय प्लेटफार्म है Reselling के जिनका उपयोग कर के लोग ढेरो रुपए कमा रहे है।

Social Media Manager Online Business

जैसे जैसे Social Media में लोगो की तादात अधिक होती जा रही है वैसे वैसे ही Social Media Influencer भी बढ़ रहे है लेकिन वो और भी बहुत कामों में व्यस्त रहते है इसी वजह से वो लोग अपना सारा काम Social Media Manager को से देते है।

ये Manager एक साथ कई लोगो के Accounts को हैंडल करते है जिससे अच्छा खासा धन भी ये अर्जित कर लेते है।

WhatsApp Kaise Banta Hai | नए फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करे

Blog Website Online Business

अगर आप लोगो को लिखना पसंद है किसी भी टॉपिक के ऊपर तो आपके लिए Online Blog Website बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।

Blog Website की मदद से आप लोग अपने अंदर के अच्छे विचार करोड़ो लोगो तक पहुंचा सकते है। अगर आप लोग अच्छा लिखते है जिससे आपके ब्लॉग वेबसाइट में लोग आ रहे है तो इससे धन भी कमा सकते है।

Blog Website कैसे बनाए

ब्लॉग वेबसाइट बनाने से पहले आपको टॉपिक चुनना होता है की आप किस बारे में लिखना चाहेगें इसके बाद आप लोग GoDaddy, Hostinger से Domain और Hosting खरीद ले और WordPress Install कर के अपने हिसाब से Website की डिजाइन बना ले और अपने आर्टिकल लिखना शुरू करे।

HindiMein.blog भी एक ब्लॉग वेबसाइट है जिसमे Technology, How To, Share Market जैसे टॉपिक में हिंदी भाषा में बात की जाती है इसी प्रकार से आप लोग भी अपनी ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है।

Online Coaching Business

यदि आप किसी विषय में महारथ हाशिल कर चुके है यानी आपको अच्छे से आता है और दूसरे को भी समझा सकते है तो Online Coaching Business खास आपके लिए ही है।

Zoom या अपने ऐप्स के माध्यम से लोगो को Coaching दे सकते है और ठीक ठाक फीस भी चार्ज कर सकते है।

App Developer Online Business

हर एक मिनट में इंटरनेट की दुनिया में एक व्यक्ति कदम रख रहा है इनमे से किसी को गेम खेलना है तो किसी को Social Media चलाना है।

तभी Online App Developer की बहुत ही आवश्कता पढ़ रही । जो Online App Developer Company है वो उन लोगो को जॉब देना चाहते है जो App Develop कर सकते है।

अपने ही घर से ऐप्स बना कर इन कंपनियों को देने से आपका बहुत ही फायदा होता है क्योंकि आपको सुबह जल्दी जाग के ऑफिस किए नही जाना होता है और साथ ही इसमें पैसा बहुत ही अधिक मिलता है।

This Post Has 3 Comments

Leave a Reply