Zig Zag Indicator क्या है?

Zig Zag Indicator का प्रयोग हम चार्ट में टेक्निकल एनालिसिस करते समय Share के प्राइस का Trend जानने के लिए करते है ।

इसके माध्यम से हमे ये ज्ञात होता है की कोई भी शेयर बुलिश है या फिर नीचे गिर रहा है।

Zig Zag Indicator को हिंदी में समझे

जैसा की Indicator के नाम से ही समझ में आ रहा है Zig Zag इसी तरह से हमारा शेयर मार्केट भी वर्क करता है।

Zig Zag Indicator in Hindi

यानी कभी आप ने ये देखा की निफ्टी अप ट्रेंड में हो और वो नीचे न आए बस सीधे ही ऊपर ही ऊपर जाती जाए

वैसे ही  जिग जैग Indicator बड़े टाइम फ्रेम में ट्रेंड सही बताता है छोटे टीम फ्रेम में कभी कभी गड़बड़ हो जाती है।

Zig Zag Indicator कैसे बनता है

देखिए आप लोगो का मोटिव होना चाहिए इसका उपयोग कैसे करे हम, न की इसका फॉर्मूला क्या है कैसे बनता है।

अगर आप को सीखना है तो हम हम को बताएंगे इसका सही से उपयोग करना

लेकिन जिन लोगो को सिर्फ फॉर्मूला हि देखना है तो उनके लिए Google बाबा है सर्च कर सकते है।

Zig Zag Indicator का उपयोग

जैसा की आप लोगो को पता ही है शेयर मार्केट में हर एक सेकंड प्राइस बदलता रहता है और हम लोग उसी में ट्रेड करते है।

तो हमे लॉस न हो इस लिए हमे पहले ट्रेंड को जान लेना चाहिए की ट्रेंड कौन सा चल रहा

अगर बड़े टाइम प्रेम में डाउन ट्रेंड चल रहा तो हमे स्विंग ट्रेड नहीं करना चाहिए।
वैसे ही अगर जिग जैग इंडिकेटर में अप ट्रेंड दिखाई दे तो

स्विंग ट्रेंडर को शॉर्ट पोजिशन बनाने से बचना चाहिए ।

Zig Zag indicator से Trend कि पहचान करना

जिग जैग इंडिकेटर एक प्रकार से हाई और लो को मिला कर एक लाइन बनाता है।

जैसा की अपना Fibonacci Retracement indicator काम करता है high और low के प्राइस ले कर
यही जो लाइन बनती है इसी से हम प्राइस के Trend की पहचान करते है।
दूसरी तरह से देखे तो इसका उपयोग हम प्राइस के

लो और हाई ज्ञात कर करने के लिए भी कर सकते है।
नोट: देखिए कोई भी Indicator 100% सही नही होता है

ये प्राइस के हिसाब से चलता है

आप केवल Indicator के भरोसे ही ट्रेडिंग नहीं कर सकते है। 

Leave a Reply