Google Indic Keyboard से हिंदी में टाइपिंग करना सीखे

Google Indic Keyboard दुनिया का सबसे लोकप्रिय कीबोर्ड है। जिससे Hindi, English समेत बहुत सी अन्य भाषाओं में टाइपिंग की जा सकती है।

लेकिन कुछ समय पहले गूगल का Gboard Keyboard और Google Indic Keyboard को आपस में मर्ज कर दिया गया।

और इसे केवल Gboard के नाम से ही चलन में रखा गया है। यानी अब Google Indic Keyboard और Gboard दोनो ही एक Keyboard है।

Google Indic Keyboard अथवा Gboard क्या हैं?

Google Indic Keyboard अथवा Gboard एक मोबाइल ऐप्स है जैसे WhatsApp, Instagram लेकिन Keyboard Apps का मुख्य कार्य आपके इनपुट को फोन में डालने का है।

Google Indic Keyboard Hindi Typing Keyboard

ये इनपुट आप अपनी भाषा में दे सकते है क्योंकि Google के इस कीबोर्ड में लगभग 500 भाषाए है।

या यूं कहे की दुनिया के सभी देशों में बोली और लिखने वाली लगभग सभी भाषाए इसमें शामिल की गई है

Google Play Store में इसको 500 करोड़ से अधिक बार Install किया गया है।

इस ऐप्स के टोटल 1 करोड़ Review है जिसमे की 70% Positive होने के साथ 4.3 स्टार की रेटिंग भी दी है।

Google Indic Keyboard अथवा Gboard को Download या Install कैसे करें?

Keyboard को Download या अपने फोन में Install करने के लिए आपको अपने Google Play Store में जाना है।

वहा पर सबसे ऊपर दिए सर्च बार में Google Indic Keyboard या फिर Gboard लिख कर सर्च करना है।

Google Indic Keyboard

सबसे ऊपर आया ऐप्स को Install अथवा Download कर लेना है।

Installation Complete हो जाने के बाद Keyboard Apps को ओपन करना है और इसको डिफाल्ट Keyboard Apps Select कर के सेटिंग्स को सेव कर देना है।

इस प्रकार से आप इस Keyboard का उपयोग बहुत ही आसानी से कर सकते है।

Google Indic Keyboard से हिंदी में टाइपिंग करे

Gboard या फिर Google Indic Keyboard से अगर आप हिंदी भाषा में टाइपिंग करना चाहते है तो आप निम्नलिखित स्टेप के माध्यम से कर सकते है।

  • सबसे पहले Keyboard को अपने मोबाइल में Download कर के Install करे।
  • इसके बाद गूगल इंडिक कीबोर्ड को खोले।
  • डिफाल्ट ऐप्स में इसको ही चुने और आगे की ओर बढ़े।
  • वहा सेटिंग्स ऑप्शन दिखाई देगा उसमे जाए
  • इसके बाद सबसे ऊपर Languages का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे जाए
  • अब सर्च बार में ‘हिंदी’ टाइप करे
  • हिंदी में टैप कर के उसे मुख्य भाषा के रूप में चयन कर ले
  • अब आप जब भी कही लिखेगे तो हिंदी भाषा ही लिखेगी।

गूगल इंडिक कीबोर्ड के जरूरी फीचर

गूगल इंडिक कीबोर्ड में बहुत से फीचर दिए गए है यहां पर हमने कुछ लोकप्रिय फीचर के बारे बताया है

जिनका उपयोग आप भी अपने कीबोर्ड में कर सकते है।

  • Translation : आप जब किसी से हिंदी भाषा में टाइपिंग कर के बात करते है और वो अचानक से कोई इंग्लिश वक्त भेज देते है। लेकिन वो आप को समझ में नहीं आता इसी लिए Indic Keyboard अपने यूजर्स को Translation की सुविधा प्रदान करता है।
  • One-Handed Mode : अगर आपके फोन का साइज बड़ा है और आपको टाइपिंग करने के लिए दोनो हाथो का उपयोग करना पड़ता है। इसी समस्या का हल गूगल इंडिक कीबोर्ड ले कर आता है जिससे आपको कीबोर्ड का साइज छोटा कर सकते है। और बहुत ही आसानी से अपने एक हाथ से ही हिंदी में टाइपिंग कर सकते है।
  • Theme : यदि आप कीबोर्ड का सफेद थीम देख देख कर परेशान हो गए है तो गूगल इंडिक कीबोर्ड अथवा Gboard Keyboard की सहायता से आप लोग नीला, पीला, हरा, लाल या फिर अपनी फोटों Keyboard में लगा सकते है।

Leave a Reply