WhatsApp के About में क्या लिखे अथवा इसको किस अंदाज में लिखना चाहिए जिससे आप अपने गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड को इंप्रेश कर सको इसके बारे मे यहां पर विस्तार से बताया गया है।
WhatsApp Me About सेक्शन क्या है
जैसा की हम सभी जानते है About का हिंदी में मतलब “के बारे में” में है जिसको व्हाट्सएप में इस लिए इंट्रोड्यूस किया गया है।
जिस पर आप कुछ ऐसा लिख सको जो आप से जुड़ा हुआ हो ये कुछ भी हो सकता है जैसे आप बहुत अधिक अपने कामों में ब्यस्त रहते है।
तो आप WhatsApp Me About Me Busy लिख सकते है इस सेक्शन के माध्यम से आप आपने आप को दर्शा सकते है।
WhatsApp में About कहां मिलेगा
WhatsApp Me About पर जाने के लिए आपको अपने फोन ऐप्स में से व्हाट्सएप को ओपन करना होगा।
इसके बाद मोबाइल स्क्रीन के दाई ओर ऊपर तीन बिंदु में क्लिक करे और वहा सेटिंग ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
सेटिंग खुलते ही सबसे ऊपर आप की DP यानी जो फोटो आप WhatsApp में लगाए होंगे वो दिखाई देगी।
उसके नीचे आपका नाम दिखाई देगा आपको उसी में क्लिक करना है।
जिससे आपकी WhatsApp Profile खुल जायेगी जहां से आप अपनी DP लगा या हटा सकते है।
साथ ही वही पर About भी दिख जायेगा जिसे आप एडिट कर सकते है।
Instagram Kaise Banta Hai | New Phone में इंस्टाग्राम कैसे चलाते है?
व्हाट्सएप में दिए जाने वाले अबाउट शब्द/ वाक्य
यहां नीचे आपको एक लिस्ट दी गई है जहां पर व्हाट्सएप की ओर से कुछ लिखे लिखाए अबाउट शब्द/ वाक्य दिए जाते है
जिसमे टैप करते ही वो आपके WhatsApp About Me लग जाते है।
- Hey there! I am using WhatsApp (WhatsApp Default About)
- Available (इसका मतलब है आप फ्री हो)
- Busy (इसका मतलब है आप व्यस्त हो)
- At school (इसका मतलब है आप स्कूल में है)
- At the movies (इसका मतलब है आप फिल्म देखने गए है)
- At work (इसका मतलब है आप का पर है)
- Battery about to die ( इसका मतलब है आपके फोन की बैटरी खत्म होने वाली है)
- Can’t talk, WhatsApp only (इसका मतलब है बात नहीं कर सकते है आप केवल व्हाट्सएप्प में मैसेज करे)
- In a meeting (इसका मतलब है मीटिंग में हूँ, बाद में कॉल या मैसेज करूँगा तब तक आप परेशान ना करे)
- At the gym (इसका मतलब है आप सभी जिम में है आप बाद में बात करेंगे)
- Sleeping (इसका मतलब है आप अभी सो रहे है)
- Urgent calls only ( इसका मतलब है आपको तभी कॉल किया जाए जब बहुत ही आवश्यक हो)
WhatsApp Kaise Banta Hai | नए फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करे
WhatsApp Me About Me लिखने के आइडियाज
देखिए अगर आप लोग WhatsApp Me About Me लिखने के लिय टॉप क्वॉलिटी शब्द अथवा वाक्य खोज
रहे है तो आपको हम बताते चले की आप अबाउट में वह सब कुछ लिख सकते है
जो आप फील कर रहे है या आप जो कार्य कर रहे है या कोई विचार।
यहां पर लोकप्रिय WhatsApp About List दी गई है जिसे आप भी अपने अबाउट में लिख सकते है।
- Unhappy
- Heartbroken
- Upset
- Hopeless
- Happy
- Glad
- Inspiring
- Lucky
- Unexpected
- Promising
- Independently
- Together
- Enjoy
- Cherish
- Active
- Engaged
- Running
- Loveli
- Cute
- Handsome
- Lovesome
- Perfect
- Eye-Catching
- Passion
- Alone
- Careing
जब आप खुश तो तब आप व्हाट्सएप अबाउट में Happy लिख सकते है।
अगर आप परेशान है तब आप Alone, Sad, Hopeless , Unhappy जैसे शब्द व्हाट्सएप अबाउट में लिखे।
प्यार करने के मूड में आप Romantic, Love, Together, Enjoy जैस शब्द WhatsApp About Me लिख सकते है।
Pingback: WhatsApp Kaise Banta Hai | नए फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करे
Pingback: Google Indic Keyboard से हिंदी में टाइपिंग करना सीखे - Hindi Mein