CSC Id का पूरा नाम Common Service Center होता है इसकी मदद से आप लोग ट्रेन टिकट, हवाई जहाज टिकट, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट से पैसे निकालने समेत बहुत से अन्य काम कर सकते है।
आखिर क्या है CSC Id
CSC Id भारत सरकार द्वारा चलाई गई डिजिटल सर्विस है जिसकी Official Website https://csc.gov.in/ है।
इसके माध्यम से बहुत से सरकारी दस्तावेज बनाए जाते है
ये आईडी लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए साथ ही आपका आधार कार्ड बना होना चाहिए।
CSC Id से होने वाले कार्य
इससे बहुत से सरकारी वा कुछ गैर सरकारी कार्य होते है। इस आईडी को लेने के बाद मुख्य रूप से आप क्या क्या कर सकते है ।
इसके विषय में नीचे विस्तार से बताया गया है।
Instagram Kaise Banta Hai | New Phone में इंस्टाग्राम कैसे चलाते है?
WhatsApp Kaise Banta Hai | नए फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करे
RSI Indicator In Hindi | Relative Strength Index क्या है?
बैंकिंग कार्य
आईडी लेने के पश्चात आप बहुत से बैंकिंग के कार्य कर सकते है जैसे किसी को अर्जेंट रूपयो की जरूरत पड़ गई।
बैंक जाने का बजाए अगर वो अपने गांव के CSC Centre में जाकर रूपये निकाल ले तो
उसका काम बहुत ही आसानी से हो जाएगा बिना परेशानी के, यदि आपका बच्चा स्कूल में पढ़ रहा है और उसके लिए
छात्रवृत्ति का रुपए लेने हेतु बैंक अकाउंट की आवश्कता है।
तो आप SCS Id के माध्यम से खुलवा सकते है।
इस आईडी से किसी भी बैंक अकाउंट से रुपए निकाले वा जमा किए जा सकते है।
CSC Id से ट्रेन वा हवाई जहाज की टिकटें
जी हां दोस्तो अगर आपको कही जाना है ट्रेन या हवाई जहाज से तो आपको टिकट की जरूरत तो होगी ही
अब एक रास्ता है रेलवे स्टेशन जाए और वहा टिकट बुकिंग काउंटर में लाइन लगाए
वा दूसरी और एयरपोर्ट जाए वहा घंटो खड़े होने के बाद टिकट बुकिंग करवाए।
या इसके विपरित आप अपने नजदीकी CSC Centre में जाए और वहा से रेल टिकट या हवाई जहाज की टिकट बुक करवाले।
HindiMein के लेटेस्ट पोस्ट भी देखे
- Zig Zag Indicator क्या है?
- Fibonacci Retracement In Hindi फिबोनाची रीट्रेसमेंट्स का उपयोग
- RSI Indicator In Hindi | Relative Strength Index क्या है?
- Online Business Kaise Kare : Best 07 घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल बिजनेस के तरीके
- Best Blogging Kaise Kare | ब्लॉगिंग कैसे करे 2024
पासपोर्ट को बनाना
अगर आप कही विदेश की ट्रिप प्लान कर रहे है तो आपको जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्कता होगी।
पासपोर्ट का आवेदन आप लोग CSC Centre में जाकर करवा सकते है बहुत ही आसानी से।
आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सीएससी आईडी से बनाए
आप किसी सरकारी नौकरी का फार्म भर रहे हो या फिर स्कॉलर का आवेदन करना हो उसके लिए आपको आय, जाति तथा निवास प्रमाण पत्र की आवश्कता होती है।
ये सभी प्रमाण पत्र सीएससी आईडी के माध्यम से ही बनते है।
CSC Id से निम्नलिखित कार्य किए जाते है
- बिजली का बिल जमा करना
- रिचार्ज करना
- पहचान पत्र का आवेदन
- पैन कार्ड का बनना
- इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना
- GST का आवेदन