यदि आपने भी अभी नया फोन लिया है जिसमे Instagram Account Create करना चाहते है। तो बहुत ही आसानी से आप इंस्टाग्राम Install कर पाएंगे बस आपको ये स्टेप फॉलो करने है।
Instagram क्या है?
Instagram एक Social Media Mobile Apps है जिसके माध्यम से लोग अपनी Photos, Videos, Reals, Stories शेयर करते है।
केविन सिस्ट्रॉम तथा माइक क्रीगर ने बनाया था जिसको 06 ऑक्टबर 2010 में लांच किया गया था अब इसके मालिक Mark Zuckerberg है।
इसकी Official Website https://www.instagram.com/ है तथा Google Play Store में इसको Instagram के नाम से पब्लिश किया गया है।
इसको दुनिया भर में लगभग 5 अरब से भी अधिक लोग उपयोग करते है।
इस ऐप्स को प्ले स्टोर में 14 करोड़ लोगो ने रिव्यूज किया है जिसमे 4.2/5 स्टार की रेटिंग मिली है।
इंस्टाग्राम कैसे बनता है
इंस्टाग्राम आईडी बनाने के लिए आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम का ऐप्स खोलना है या उसकी वेबसाइट में जाना है।
वहा पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे पहला लॉगिन और दूसरा साइन अप आपको लॉगिन वाले में नहीं जाना क्योंकि ये उन लोगो के लिए होता है जिसका इंस्टाग्राम अकाउंट पहले से ही बना होता है।
आपको दूसरा विकल्प चुनना है जिसके लिखा है साइन अप इसके बाद आपको वहां यूजर आईडी बनाने को कहा जायेगा
जिसमे आप नंबर और अक्षर का ही उपयोग कर सकते है अपनी मन पसंद यूजर आईडी और पासवर्ड बना ले।
इसके बाद आपका नाम, नंबर, ईमेल आदि डालना होगा आप नंबर या मेल चुन कर ओटीपी भेजवा दे और वहां पर डाले जिससे आपका अकाउंट क्रिएट हो सके।
अब आपको दोबारा से इंस्टाग्राम खोलना है जिसमे लॉगिन वाले विकल्प में जाना है।
वहां पर अपना फोन नम्बर या यूजर आईडी डालना हैं तथा अपना पासवर्ड भी डाले और लॉगिन में क्लिक करे।
Instagram कैसे Install करे
यदि आपने आज ही नया फोन लिया है जिसमे आपको Instagram Install करना है तो आपको सबसे पहले Gmail में जाए और लॉगिन करे।
इसके बाद आप अपने फोन के Google Play Store में आ जाए और वहां सर्च करे Instagram और जो ऐप्स नीचे दी गई फोटो की भाती दिखे उसे Install कर ले।
जैसा की आप लोग देख पा रहे है इस फोटो में Open लिख कर आ रहा है आपके फोन पर वहा पर Install लिख कर आएगा
और जब इंस्टालेशन कंप्लीट हो जायेगा तब आपके भी फोन में ओपन लिख कर आने लगेगा।
WhatsApp Kaise Banta Hai | नए फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करे
Online Business Kaise Kare : Best 07 घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल बिजनेस के तरीके
Boys और Girls के लिए Best Smartwatch कौन सी है? Noise, Firebolt
Best Stock Market App कौन सा है? Zerodha Kite, Angel One, Upstox
ऐप्स का नाम | |
इंस्टाग्राम के मालिक | Mark Zuckerberg |
प्ले स्टोर में इंस्टालेशन | 5 अरब |
रेटिंग | 4.2/5 |
कैटेगरी | सोशल मीडिया |
इंस्टाग्राम का उपयोग
जैसा कि हम सभी जानते है मोबाइल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है किसी बिना सायद अब लोग रह भी न सके फोनो की रोज हजारों ऐप्स बन रही है।
उम्ही में से एक है इंस्टाग्राम जिसका उपयोग आज लगभग 10 में 7 लोग कर रहे है ।
इस मुख्य रूप से उपयोग लोग अपनी फोटोज तथा रील्स शेयर करने में कृत है।
जो वीडियो 30 सेकेंड से कम के होते है उन्हें शॉर्ट वीडियो या रील्स कहते है।
इंस्टाग्राम में हम लोगो को फॉलो कर सकते है।
जिससे वो लोग जो भी शेयर करते है उसे हम बहुत ही आसानी से देख सकते है।
इसमें पोस्ट करते समय टैग तथा लोकेशन सिलेक्ट करने का भी विकल्प होता है।
Pingback: CSC Id से क्या - क्या कर सकते है? Common Service Center के उपयोग - Hindi Mein
Pingback: WhatsApp Me About Me Kya Likhe
Pingback: RSI Indicator In Hindi | Relative Strength Index क्या है? - Hindi Mein