WhatsApp Kaise Banta Hai | नए फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करे

WhatsApp Account कैसे बनता है इसको Google Play Store से कैसे Install कर सकते है इसके बारे में आप लोग यहां पर आसानी से सीख सकते है।

फिर चाहे वो Samsung, Vivo, Oppo, Moto, MI, Realme के Android Mobile हो या Apple का I Phone

आप लोगो को किसी भी फोन में व्हाट्सएप चालू करने में कोई भी दिक्कत नही आयेगी।

WhatsApp क्या है?

WhatsApp Free Message भेजने वाला ऐप्स है इसकी स्थापना सन 2009 में ब्रायन एक्शन और जान कूम ने की थी।

दुनिया भर में लगभग 5 में से 1 व्यक्ति इसका उपयोग कर रहा है।

इसकी सहायता से आप लोग वीडियो कॉलिंग तथा वाइस कॉलिंग भी फ्री में कर सकते है।

साथ ही अगर आप किसी मित्र को कुछ दिखाना चाहते है तो उसको फोटो में भेज सकते है।

WhatsApp Me About Me Kya Likhe

नए फोन में व्हाट्सएप चालू करना सीखे

अगर आपने आज ही नया फोन लिया है और उसमे व्हाट्सएप चालू करना चाहते है तो, आपको सर्वप्रथम एक ईमेल आईडी बनानी पड़ेगी

जिससे लॉगिन करने के बाद ही आप Pay Store में इंटर कर सकेगे।

Play Store में सबसे ऊपर एक सर्च बार दिया है वहा आपको WhatsApp Messenger टाइप करके सर्च करना है।

WhatsApp Messenger
Image Credit Google Play Store

ऊपर दी गई फोटो में जहां ओपन लिखा है वहा पर आपके फोन में Install लिख कर आएगा

बस वही पर आपको क्लिक कर देना है। जिससे की आपके फोन में व्हाट्सएप आ सके।

App NameWhatsApp
App OwnerMeta
Reviews/Rating18 Crores / 4 ⭐
User500 Crores
WhatsApp App Info

कुछ उपयोगी Mobile Apps जो आपकी डेली लाइफ में अहम भूमिका निभाते है।

Best Stock Market App कौन सा है? Zerodha Kite, Angel One, Upstox

WhatsApp का उपयोग

इसका उपयोग आज कल बहुत से कामों में किया जा रहा है जैसे आपको मेरे घर आना है

लेकिन आपको मेरे घर का रास्ता नही पता है तो व्हाट्सएप के जरिए हम आपको अपनी लोकेशन भेज सकते है।

इसका उपयोग वीडियो फाइल, ऑडियो फाइल, फोटोज, पीडीएफ तथा कॉन्टैक्ट नंबर भेजने के लिए किया जाता है।

जब नया नया ये आया था तब इसमें स्टेटस नही लगते थे

आज कल वो भी लगने लगे है साथ ही इसमें ग्रुप भी बना सकते है फेसबुक की तरह।

Best Blogging Kaise Kare | ब्लॉगिंग कैसे करे 2024

Online Business Kaise Kare : Best 07 घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल बिजनेस के तरीके

Move On Kaise Kare? प्यार में ब्रेकअप के बाद लाइफ में मूव ऑन कैसे करे?

WhatsApp अकाउंट कैसे बनाएं

Play Store से Install करने के बाद जैसे ही आप इसे ओपन करते है इसमें आपका नंबर डालने को कहा जाता है जो आपके पास हो तथा जिससे आप WhatsApp बनाना चाहते है।

जैसे ही आप अपना नंबर डाल के ओके करते है आपके सामने दो विकल्प आते है जिसमे लिखा होता है आप ओटीपी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त करना चाहते है या फिर कॉल के माध्यम से

आप को जो विकल्प अच्छा लगे आप उसे सिलेक्ट कर के आगे बढ़े तभी आपके फोन में एक 6 अंको का ओटीपी आएगा जिसे अपने व्हाट्सएप में डाले और आपका अकाउंट बन के तैयार है।

This Post Has 11 Comments

Leave a Reply