Best Blogging Kaise Kare | ब्लॉगिंग कैसे करे 2024

आप लोग भी यदि Blogging शुरू कैसे करे के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह पर है। यहां पर खुद से ब्लॉगिंग वेबसाइट कैसे बनाए की सारी जानकारी दी गई है।

Blogging कैसे करे

सबसे पहले आप लोग अपने आप से ये सवाल पूछे की ब्लॉगिंग क्यों करना है। पैसे कमाने के लिए या फिर अपनी अंदर की आवाज को लोगो तक पहुंचा कर उनकी मदद करना।

Blogging Kaise Kare

देखिए अगर आपका जवाब है पैसे कमाने किए तो हम अभी आपको बता दे Blogging फिर आपके लिए नही है। क्योंकी पैसे कमाने वालों का जुनून चार दिन में उतर जाएगा

वो इस लिए की वो तो ये सोच के आए है ब्लॉगिंग करते है फटाफट पैसा बनता है जबकि इसमें पैसे कमाने के लिए धैर्य चाहिए।

यदि आप उनमें से है जिनको लिखना अच्छा लगता है और कठिन से कठिन टॉपिक को बहुत ही आसानी लोगो को समझा देते है।

तो फिर ब्लॉगिंग आप लोगो के लिए है क्योंकि ये आपकी एक स्किल है जो सभी लोगो में नहीं होती और अगर आप इसमें 1 या 2 साल का टाइम देते है तो आप पैसे भी कमा सकते है।

सबसे पहले Blogging क्षेत्र का चुनाव करे

ब्लॉग लिखने के लिए तो हजारों क्षेत्र है लेकिन आपको सबसे पहले ये सुनिश्चित करना होगा की आप किस विषय के बारे में लिखेगे। यहां पर कुछ लोकप्रिय क्षेत्र दिए गए है जिन्हे देखे और अपना चुनाव करे

  1. Technology
  2. Internet
  3. Share Market
  4. Mobile Apps
  5. Phone Reviews
  6. Car Details
  7. Bike Details
  8. Share Market
  9. Mutual Fund
  10. Insurance
  11. Blog Website Related
  12. Movie’s Reviews
  13. Lifestyle
  14. Computer/Laptop/Tablet
  15. Motivational
  16. Poetry
  17. Songs Lyrics
  18. Gameing
  19. Latest Gadgets
  20. Hosting

Domain Name और Hosting खरीदे

आपका ब्लॉग वेबसाइट बनाने का दूसरा कदम है Domain Name और Hosting खरीदना।

यदि आप लोग इस स्टेप में गलती कर देंगे तो बहुत ही नुकसान हो सकता है ।

WhatsApp Kaise Banta Hai | नए फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करे

लडको और लड़कियों के लिए बेस्ट स्मार्टवॉच

उपयोग मोबाइल ऐप्स

Best Stock Market Apps

सही Domain चुने

Domain Name का सही चुनाव आप लोग इस प्रकार से करते है की जिस बारे में आप लोग ब्लॉग लिख रहे है उसी से मिलता जुलता ही चुने ।

ऐसा करने से पहला फायदा ये है की जो लोग वेबसाइट में विजिट करेंगे उनको दोबारा आने मे आसानी होगी।

साथ ही भरोसा भी अधिक होगा क्योंकि अगर आप ब्लॉग कर रहें है शेयर मार्केट के बारे में और वेबसाइट का नाम रखते है BikeInsurance.com

तो लोगो को लगे गा ये वेबसाइट बाइक के लिए है शेयर मार्केट के लिए नही।

आप कुछ इस प्रकार से Domain Name चुन सकते है जैसे की आप एक दो टॉपिक हिंदी भाषा में कवर करते है

तो अपनी वेबसाइट का नाम Hindimein.blog रख सकते है। इसको याद करना भी आसान होता है।

Domain खरीदते समय आप ये भी ध्यान दे की वो हाई लेवल डोमेन है की नहीं नीचे कुछ हाई लेवल डोमेन के नाम दिए गए है।

  1. Hindimein.com
  2. Hindimein.net
  3. Hindimein.blog
  4. Hindimein.in
  5. Hindimein.co.in
  6. Hindimein.co
  7. Hindimein.org
  8. Hindimein.org.in
  9. Hindimein.me

Blogging के लिए Best Domain .blog है। लेकिन आप लोग लिस्ट में दिए गए कोई भी डोमेन इस्तेमाल कर सकते है।

अच्छी Hosting का चुनाव करे

एक बेहतर वेबसाइट के लिए बेहतर होस्टिंग का होना बहुत ही जरूरी है।

अच्छी होस्टिंग में आप लोगो को देखना होता है की वेबसाइट फास्ट चलेगी, सर्वर डाउन तो बहुत नही जाते, एक समय में कितने यूजर हैंडल कर सकती है।

अगर ये सब कुछ सही है फिर बात आती है रुपए की ऐसा न हो की आप गलत जगह से होस्टिंग खरीद ले और वो आपसे बहुत अधिक चार्ज कर रहे हो।

यहां पर कुछ बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर दिए गए है।

वेबसाइट डिजाइन बेहतर बनाए

ब्लॉग वेबसाइट की डिजाइन आपको बहुत ही सुंदर वा आकर्षक बनानी होगी जिसमे आप लोगो को अपने लोगो (Logo) में ध्यान देना है तथा अपनी वेबसाइट के बैकग्राउंड के बारे में ध्यान देना है।

अपनी वेबसाइट के अक्षर के साइज को सही रखे ताकि ब्लॉग पड़ने में आसानी हो तथा उसे इस प्रकार से डिजाइन करे की मोबाइल में फास्ट खुले।

WordPress Install करे

देखिए वेबसाइट दो प्रकार से क्रिएट करी जाती है पहला तरीका है कोडिंग के जरिए। जिसमें आप लोगो को HTML, JAVA, C, C+ कोडिंग लैंग्वेज का अच्छा ज्ञान होना चाहिए ।

दूसरा तरीका है बिना कोडिंग के इसमें आप लोगो को बस अपनी वेबसाइट में WordPress Install करना हैं।

इसके बाद सारे काम बहुत ही आसान हो जाते है। जो भी आपको चाहिए सब कुछ पहले से ही तैयार है। बस आपको उसको सही जगह पर लगाना है अपनी जरूरत के हिसाब से।

WordPress के जरिए बहुत ही आसानी से वेबसाइट बनाई जा सकती है आज के समय में 75% वेबसाइट इसी के माध्यम से बनाई जा रही है।

वेबसाइट थीम चुने

आपकी वेबसाइट के डैशबोर्ड में थीम का ऑप्शन मिलता है जो की एक साइट का अहम पहलू है इसी के जरिए आप लोग अपनी साइट को कंट्रोल करते है।

यहां पर आप लोगो को हजारों की संख्या में थीम मिल जाएंगे लेकिन वो सभी आपके काम के नही होंगे क्योंकि आप तो एक ब्लॉग साइट बना रहे है।

Top WordPress Theme For Blogging

  • Astra
  • Hello Elementor
  • OceanWP
  • Kadence
  • GeneratePress
  • Neve
  • Royal Elementor Kit
  • Hestia
  • 2017,18,19,20,21,22,23,24 WordPress Theme

जरूरी प्लगइन इंस्टॉल करे

अब आप प्लगइन सेक्शन में जाए और वहा पर कुछ उपयोगी प्लाइगिन इंस्टॉल करे जिससे आपको सबसे पहले SEO Plugins Rank Math, Yoast SEO में से एक को चुनें ये दोनो ही बेहतर है।

इसके बाद Site Kit by Google – Analytics, Search Console, AdSense, Speed को इंस्टॉल करे और फिर LiteSpeed Cache, W3 Total Cache में से किसी एक को चुनें।

Cache Plugin से आपकी वेबसाइट की स्पीड फास्ट होती है।

यदि आप अपनी साइट का डेली बैकअप रखना चाहते है क्योंकि अगर कभी कुछ प्रोब्लम आती है तो डाटा एक्सेस में दिक्कत न हो तो आप UpdraftPlus: WordPress Backup & Migration Plugin Install करे।

Contact Form 7 Plugin Install करे अगर आपको फॉर्म की जरूरत हो।

Really Simple SSL Plugin Install करे जिससे आपकी वेबसाइट सुरक्षित रहे और विजिटर भी आप पर विश्वास करे।

Jetpack – WP Security, Plugin से आप ये जान सकते है की आपकी वेबसाइट कितने समय के लिए कब ऑफलाइन हुई।

Elementor Website Builder – More than Just a Page Builder Plugin Install कर के आप अपने पेज या पोस्ट को बहुत अच्छे से डिजाइन कर सकते है।

इसमें आपको बहुत सारे यूनिक फीचर मिलते है । जिससे आप अपनी वेबसाइट को बहुत ही नया लुक दे सकते है।

WordPress Best Plugins List

  1. Health Check & Troubleshooting
  2. Gutenberg
  3. Akismet Anti-spam: Spam Protection
  4. Classic Editor
  5. Contact Form by WPForms – Drag & Drop Form Builder for WordPress
  6. All-in-One WP Migration and Backup
  7. Wordfence Security – Firewall, Malware Scan, and Login Security
  8. Redirection
  9. WPCode – Insert Headers and Footers + Custom Code Snippets – WordPress Code Manager
  10. MC4WP: Mailchimp for WordPress
  11. WPS Hide Login
  12. CookieYes – Cookie Banner for Cookie Consent (Easy to setup GDPR/CCPA Compliant Cookie Notice)
  13. Smash Balloon Social Photo Feed – Best Social Feed Plugin for WordPress

मीनू बनए

वेबसाइट का अभिन्न अंग है मीनू इसके माध्यम से आप अपने यूजर को बिना परेशानी के साइट के मुख्य जगहों में जाने के लिए बनाते है। इसमें आप टैग, कैटेगरी, पेज, पोस्ट आदि को शामिल कर सकते है।

वेबसाइट के मुख्य पेज क्रिएट करे

आपको अपनी साइट में About Us, Disclaimer, Privacy Policy, Terms and Conditions जैसे सर्वप्रथम पेज को बना लेना है।

अब आपकी Blogging Website बन के तैयार है। इसमें आप पोस्ट करना चालू कर सकते है।

यदि आपको अभी भी ब्लॉगिंग से संबंधित कोई सवाल है तो हमसे कॉमेंट्स में पूछ सकते है।

Leave a Reply